• Thu. Jan 29th, 2026

ग़ाज़ियाबाद: गैस का बिल लंबित बताया, एपीके फाइल भेजी, फिर खाते से निकाले 10 लाख

ByAnkshree

Dec 22, 2025
घरेलू गैस कनेक्शन का बिल लंबित होने की बात कहकर साइबर ठगों ने इंदिरापुरम, शक्ति खंड के तुलसीदास शर्मा को बातों में उलझाया और एपीके फाइल भेजकर उनका मोबइल हैक कर लिया। इसके बाद उनके खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

तुलसीदास शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक कॉल आई थी। बात करने वाले ने खुद को आईजीएल कंपनी का अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि उनके गैस कनेक्शन का बिल लंबित चल रहा है। इस भुगतान को तुरंत करना जरूरी है। नहीं तो कनेक्शन बंद हो जाएगा। ठगों ने उनसे कहा कि वह एक लिंक भेज रहे हैं। जिसको डाउनलोड करके वह अपना बिल जमा कर सकते हैं। उन्होंने एक एपीके फाइल भेजी। जैसे ही उन्होंने भेजी गई फाइल डाउनलोड की तो उनका मोबाइल हैक हो गया। आरोपियों ने उनके खाते से 10 लाख रुपये रकम निकाल ली। दो दिन तक उनका मोबाइल हैक रहा। शुरूआत में उन्होंने समझा कि मोबाइल में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है। बाद में उनको इस घटना का पता चला। आरोपियों ने उनके मोबाइल से कई और नंबरों पर भी एपीके फाइल ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस बारे में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह का कहना है कि जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है। उनको फ्रीज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )