Report By : ICN Network
मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। यह मामला 16 जनवरी 2025 का है, जब सैफ अली खान पर उनके ही आवास में घुसकर हमला किया गया था। हमले में उन्हें गर्दन, पीठ और कमर पर गंभीर चोटें आई थीं।
हमले के बाद सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिससे स्पाइनल फ्लूइड का रिसाव होने लगा। इसके चलते उनकी रीढ़ की सर्जरी करनी पड़ी। डॉक्टर्स ने सर्जरी के बाद बताया कि उनकी हालत स्थिर है और पांच दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
इस मामले में पुलिस ने तत्काल जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई। मार्च 2025 में आरोपी ने कोर्ट में जमानत के लिए अपील की थी, जिसमें उसने खुद को झूठा फंसाए जाने का दावा किया था।
अब मुंबई पुलिस की चार्जशीट में हमले के पूरे घटनाक्रम, सबूतों और आरोपी के खिलाफ जुटाए गए साक्ष्यों का विवरण शामिल है। इस मामले में आगे की सुनवाई और न्यायिक प्रक्रिया की दिशा अब चार्जशीट के आधार पर तय होगी।