• Sat. Apr 19th, 2025

UK-कालागढ़ में मेधावी बच्चों को सैनी समाज ने किया सम्मानित ,कार्यक्रम से अभिभावक हुए खुश

UK-कालागढ़ में शिशु मंदिर विद्यालय नई कॉलोनी कालागढ़ में सैनी सभा कालागढ़ के तत्वाधान में महाराज शूरसेन सैनी जी की जयंती पर सैनिक स्वाभिमान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर सीपी सिंह सैनी,योगेश कुमार सैनी सभा अध्यक्ष कालागढ़, प्रताप सिंह सैनी संगठन उप मंत्री ने संयुक्त रूप से महाराज सैनी एंव महात्मा ज्योतिबा फुले जी सावित्रीबाई फुले के चित्रों का माल्यार्पण अनावरण कर पुष्प अर्पित कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सैनी समाज के महानायक पुरोधा शूरवीर योद्धा महाराज दशरथ के पुत्र सूर्यवंशी शत्रुघ्न के वंशक महाराज शूरसेन सैनी के जीवन चरित्र व उनके द्वारा समाज के प्रति अहम भूमिका पूर्ण समर्पण हेतु उनके योगदान पर अन्य वक्ताओं द्वारा भी विशेष प्रकाश डालते हुए समाज को भविष्य में संगठित कर मजबूत करने पर बल देकर समाज की कृतियां व विश्व विषमताओं को दूर रहने का आह्वान किया। सभा का संचालन संयुक्त रूप से चंद्र प्रकाश सैनी, कटार सिंह सैनी ने किया। सैनी समाज कालागढ़ द्वारा कक्षा 8 10 व 12 वीं के स्थानीय मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व उपहार देकर मुख्य अतिथि व अन्य संगठन पदाधिकारी द्वारा हर्षोल्लाह पूर्ण वातावरण में सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कनिका सैनी,पुणे प्रताप सिंह सैनी व अनुष्का सैनी को प्रथम पुरस्कार से रोहित कुमार सैनी, महक सैनी कीर्ति सैनी, सपना सैनी, योग्यता सैनी, साहिल सैनी व गिरिराज सैनी को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संजय सैनी, राजीव सैनी, विकास सैनी, नरेंद्र सैनी, आयुर सैनी के अलावा पुरस्कृत मेधावी बच्चों को महिला अभिभावकों मे सुमन सैनी, वर्षा सैनी, नीलम सैनी, डोली सैनी, अनिता सैनी बच्चों को पुरस्कृत कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *