Report By-Sachin Upadhayay Kasganj(UP)
यूपी के कासगंज सोरोंजी में राष्ट्र प्रेम के साथ आपसी सद्भाव का संकल्प लेकर हरिद्वार से पैदल चलकर तीन संत आज शाम तीर्थनगरी पहुंचे। अखिल भारतीय हरिनाम संकीर्तन पदयात्रा समिति के तत्वाधान में संत स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी, स्वामी राजेंद्र पुरी, स्वामी मलूक दास पदयात्रा संयोजक सुभाष सकलानी के साथ तीर्थनगरी पहुंचे। उन्होंने हरि की पौड़ी की परिक्रमा कर वराह मंदिर में दर्शन किए तथा शाम की गंगा वराह सांध्य फेरी में भाग लिया।एवम सोरों की पंचकोसी परिक्रमा में ब्राह्मण कल्याण सभा के साथ लिया भाग एवम बटुक भैरव मंदिर ,सीताराम जी मंदिर, दूधेश्वर महादेव,सूर्य कुंड आदि के दर्शन किए।प्रतिदिन 30 से 35 किमी की पदयात्रा कर यह संत किसी तीर्थस्थान या देवालय में रुकते हैं। पद यात्रा के बारे में बताते हुए संत निर्मल चैतन्य पुरी ने बताया कि 25 अक्टूबर को उन्होंने पदयात्रा कनखल हरिद्वार से प्रारंभ की थी। वे सम्पूर्ण भारत वर्ष में 657 जिलों में 21355 किमी. की पदयात्रा करेंगे। उनकी पदयात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की परम पवित्र सुगंध को सम्पूर्ण भारत वर्ष में संकीर्तन के माध्यम से प्रसारित करना है।
भगवान वराह के प्रादुर्भाव व गोस्वामी तुलसी दास जी के जन्म की इस पवित्र भूमि से सम्पूर्ण भारत के लोगों को दुर्व्यसनों से मुक्त करने की शक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर संतों के साथ आचार्य मोहन चंद्र जोशी, कैमरा मैन रवींद्र सैनी, बृजमोहन शर्मा, प्रमोद सिंह, कपिल अग्रवाल,शरद पांडेय ,हेमंत पंडित ,अभिषेक वशिष्ठ,अतुल निर्भय,पवन दुवे,उपेंद्र उपाध्याय,आशीष उपाध्यय,आदि लोग मौजूद रहे।