• Sat. Feb 22nd, 2025

जगदीप सिंह, संसार के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO, सुंदर पिचाई से 10 गुना ज्यादा

Report By : ICN Network
भारतीय मूल के आंत्रप्रेन्योर जगदीप सिंह इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ का खिताब हासिल किया है। उनकी कमाई इतनी अधिक है कि एक दिन की आय करीब 48 करोड़ रुपये होती है, जबकि सालाना आधार पर यह आंकड़ा 17,500 करोड़ रुपये तक पहुंचता है। जगदीप सिंह ने यह सफलता अपनी दूरदर्शी सोच और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी की नई तकनीक को विकसित करने में की है

जगदीप सिंह ने 2010 में क्वांटमस्केप (QuantumScape) नामक कंपनी की स्थापना की थी, जो सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर काम करती है। ये बैटरियां इलेक्ट्रिक वाहनों की ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने और चार्जिंग टाइम को कम करने में मदद करती हैं, जिससे ईवी उद्योग में एक क्रांति आई है। क्वांटमस्केप के विकास में वोक्सवैगन और बिल गेट्स जैसे उद्योग दिग्गजों ने निवेश किया है। इससे पहले, जगदीप सिंह ने विभिन्न कंपनियों में 10 साल से ज्यादा समय तक अहम भूमिकाएं निभाई और तकनीकी नवाचारों में गहरी समझ हासिल की

उनकी सैलरी पैकेज में 19,000 करोड़ रुपये के स्टॉक ऑप्शन शामिल थे। 16 फरवरी 2024 को उन्होंने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा देकर कंपनी की कमान सिवा सिवाराम को सौंप दी, लेकिन उनका यात्रा जारी है। अब वे एक “स्टील्थ स्टार्टअप” के सीईओ हैं और नई तकनीकियों पर काम कर रहे हैं

संसार के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले अन्य सीईओ, जैसे गूगल के सुंदर पिचाई, जिनकी सालाना सैलरी 1663 करोड़ रुपये है, भी इस सूची में शामिल हैं, लेकिन जगदीप सिंह की सैलरी उनसे कहीं अधिक है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *