Report By : Rishabh Singh,ICN Network
फायरिंग इंसीडेंट के 5 दिन बाद ही सलमान खान दुबई पहुंच गए । एक इवेंट में शामिल हुए जहां से उनके कई वीडियोज सामने आए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में सलमान इवेंट में बेली डांस एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चली थीं। मामले में आरोपी रहे दो युवकों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो दिनों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस हादसे के 5 दिन बाद ही एक्टर दुबई पहुंचे हैं।
सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियोज वायरल हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी बैली डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं सलमान स्टेज के सामने बैठकर उनका डांस एंजॉय करते दिखे।
सलमान और एलनाज के अलावा इवेंट में एक्टर प्रेजेंटर मनीष पॉल भी नजर आए। उन्हें सलमान ने स्टेज पर गले लगाया । सलमान ने अगली फिल्म ‘सिकंदर’ है। उन्होंने ईद पर इसकी अनाउंसमेंट की थी। फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी। इसे साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।