• Sun. Aug 24th, 2025

मतदाता सूची में गड़बड़ी और एस.आई.आर. के विरोध में समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मतदाता सूची में गड़बड़ी और एस.आई.आर. के विरोध में समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन डीएम को ज्ञापन सौपामतदाता सूची में गड़बड़ी और एस.आई.आर. के विरोध में समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन डीएम को ज्ञापन सौपा
मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और एस.आई.आर. के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने गुरुवार को डॉ. शशि यादव के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

डॉ. शशि यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सत्ता और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर मतदाता सूची में हेराफेरी कर रही है, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने धांधलेबाजी कर जनता के साथ विश्वासघात किया है। यह केवल एक शहर या राज्य की बात नहीं, बल्कि पूरे भारत में लोग चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। हम लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे और अपने हक की लड़ाई जारी रखेंगे।”

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर जनता के वोट के अधिकार पर डाका डाला है। उन्होंने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने 18,000 शपथ पत्र देकर मतदाता सूची से नाम काटने की शिकायत की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने एक भी शिकायत का जवाब नहीं दिया। भाटी ने मांग की कि इस मामले की गहन जांच हो ताकि भाजपा की कथित हेराफेरी की सच्चाई सामने आए।

समाजवादी पार्टी ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि 18,000 मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएँ। पार्टी ने यह भी मांग की कि भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम अवैध रूप से न हटाया जाए।

प्रदर्शन में समाजवादी महिला सभा की अध्यक्ष डॉ. शशि यादव के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *