• Sun. Jul 20th, 2025

संभाजीनगर में कारसेवा का ऐलान, औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विवाद तेज

Report By : ICN Network

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने सरकार से मकबरा हटाने की अपील की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती, तो अयोध्या की तरह ‘कारसेवा’ की जाएगी। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम में बोलते हुए तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने रविवार को कहा, “महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से मिटा दी जाए। औरंगजेब की कब्र कब टूटेगी? अब मेरा एक ही संकल्प है – भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना और औरंगजेब की कब्र हटाना।
बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में तहसीलदारों और जिलाधिकारियों के दफ्तर पर वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

बजरंग दल के संभाजी नगर के नेता नितिन महाजन ने कहा कि औरंगजेब ने लाखों की हत्याएं कीं। हजारों मंदिर तोड़े। काशी मथुरा के मंदिर और लाखों गायों की हत्या की क्रूर शासक की महिमा मंडित करने का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कब्र नहीं हटाई गई तो वे बाबरी की तर्ज पर उसे हटा देंगे।

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने हाल ही में औरंगजेब को एक कुशल शासक बताया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि मुगल शासक ने न केवल मंदिर, बल्कि मस्जिद भी तुड़वाए थे। उनके इस बयान पर तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई, जिसके बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया।

इस बीच, औरंगजेब की कब्र को हटाने के मुद्दे पर एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि ऐतिहासिक विषय है, जिस पर नेताओं को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अपील की कि इस मामले में कोई भी निर्णय इतिहासकारों की राय लेकर ही लिया जाए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *