Report By : ICN Network .TANYA VERMA
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा का रोल निभाकर एक्टर सत्यराज घर-घर में मशहूर हो गए थे। पर क्या आप जानते हैं कि मेकर्स के लिए इस रोल में पहली पसंद बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त थे?
‘बाहुबली’ के डायरेक्टर राजामौली के पिता और फिल्म के राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो फिल्म में संजय को कास्ट करना चाहते थे पर उस वक्त संजू जेल में थे। ऐसे में मेकर्स के पास सेकेंड ऑप्शन सत्यराज ही थे।
एक इंटरव्यू में प्रसाद ने बताया था, ‘फिल्म में बाहुबली के रोल के लिए प्रभास ही हमारी फर्स्ट चॉइस थे। इसी तरह कटप्पा का किरदार हमने संजय दत्त को सोचकर लिखा था। पर चूंकि उस वक्त वो जेल में थे ऐसे में उन्हें कास्ट करना संभव ही नहीं हो पाया। ऐसे में दूसरे ऑप्शन के तौर पर हमारे पास सत्यराज थे।’
प्रसाद ने आगे बताया, ‘मेरे बेटे (राजामौली) ने मुझसे कहा कि वो एक फिल्म बनाना चाहते हैं। वो चाहते थे कि यह एक कॉस्ट्यूम ड्रामा हो जिसमें कुछ अच्छे एक्शन सीन शूट किए जाएं। साथ ही वो कुछ पावरफुल फीमेल कैरेक्टर्स पेश करना चाहते थे और कुछ ग्रे कैरेक्टर्स भी।प्रसाद ने सबसे पहले फिल्म के लिए कटप्पा का किरदार लिखा। उन्होंने आगे बताया, ‘अगली सुबह मैंने राजामौली को कटप्पा के किरदार का छोटा सा इंट्रोडक्शन दिया। इसके बाद मैंने उन्हें एक और सीन सुनाया जिसमें एक मां अपने बच्चे को गोद में लेकर नदी पार करने की कोशिश करती है। यह सीन सुनाया इस सुपरहिट फ्रेंचाइज का ओपनिंग सीन बना। इसके बाद 4 से 5 महीने में इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर दी।