Report By : ICN Network
शिवसेना (यूबीटी) के नेता और सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया नागपुर यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा कहीं न कहीं उनके संन्यास का संकेत दे सकती है। राउत ने तंज कसते हुए कहा कि नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय है और जब कोई नेता यहां जाता है, तो इसका एक खास अर्थ होता है। उनका इशारा इस ओर था कि पीएम मोदी भविष्य में राजनीति से संन्यास ले सकते हैं।
राउत के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया आई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के बयान को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आने वाले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बेवजह इस तरह के मुद्दों को उछाल रहे हैं और जनता उनके झूठे दावों पर विश्वास नहीं करेगी।
संजय राउत ने फडणवीस की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि वह आरएसएस के प्रवक्ता नहीं हैं और यह मामला केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में 75 वर्ष की आयु का नियम पहले लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी पर लागू किया गया था, और अब यह देखना होगा कि क्या वही नियम प्रधानमंत्री मोदी पर भी लागू होगा।
राउत के इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर गरमागरमी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और बयानबाजी होने की संभावना है।