• Sun. Jan 25th, 2026

दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बीटेक, एमटेक, एमएससी और बीएससी कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बीटेक, एमटेक, एमएससी और बीएससी कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इवन सेमेस्टर के लिए विभाग में छात्रों का 13-16 जनवरी को पंजीकरण होगा।

जबकि कक्षाओं की शुरुआत 14 जनवरी से होगी। सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल महीने में आयोजित होंगी। जून में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं ऑड सेमेस्टर के लिए विभाग में पंजीकरण की शुरुआात 16-20 जुलाई के बीच होगी। सितंबर और नवंबर में मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा का परिणाम दिसंबर महीने में घोषित होगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )