ग्रेनो प्राधिकरण जल्द ही सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में स्थित अपनी बहुमंजिला आवासीय सोसाइटी के बचे हुए फ्लैटों की योजना लॉन्च करेगा। बोर्ड से अनुमति के बाद संपत्ति विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इन फ्लैटों को नए साल के मौके पर ई-नीलामी के जरिये बेचा जाता है। इसमें 58 व 70 वर्गमीटर साइज के फ्लैट हैं। पूर्व में इनमें लाॅटरी से आवंटन हुए थे। अभी यहां 345 फ्लैट अभी खाली पड़े हैं।
इनमें से प्रथम चरण की योजना में कितने फ्लैट शामिल किए जाएंगे, इसे विभाग तय कर रहा है। 58 वर्गमीटर के फ्लैट का आरक्षित मूल्य 49.11 लाख और 82 वर्गमीटर के फ्लैट का आरक्षित मूल्य 72 लाख रुपये रखा गया है।