• Fri. Apr 18th, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा: स्कूल बस पेड़ से टकराई, सभी बच्चे सुरक्षित

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह बस बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी इलाके के पास बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति तेज थी और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण बस सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई।

हादसे के समय बस में लगभग 15 से 20 छात्र सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।

बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सामान्य चोटें पाई गईं। फिलहाल सभी छात्र सुरक्षित हैं और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बस को हटवाकर रास्ता साफ कराया और जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही से हुई या तकनीकी खराबी के कारण।

इस घटना के बाद अभिभावकों में चिंता का माहौल बना रहा। कुछ अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा है कि बसों की नियमित जांच क्यों नहीं की जाती और सुरक्षा मानकों का ध्यान क्यों नहीं रखा जाता।

यह हादसा एक बार फिर से स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *