• Sat. Dec 21st, 2024

UP-बिजनौर के DDPS के मैदान में स्कूली बच्चों ने सजाई विषयवार प्रदर्शनी,आकर्षक सुंदर मॉडल प्रोजेक्ट्स किये तय्यार

यूपी के बिजनौर का जाना पहचाना स्कूल डीडीपीएस यानी दयावती धर्मवीरा पब्लिक स्कूल बिजनौर में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पंडा के मार्गदर्शन व आदर्श त्यागी विभाग अध्यक्ष भौतिक विज्ञान, गोपाल त्यागी विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा के निर्देशन में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।यह प्रदर्शनी विषय वार लगाई गई थी । कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर-सुंदर मॉडल तैयार किए तथा विभिन्न विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट बनाएँ।

इस दिन विद्यालय में एक अभिभावक-शिक्षक बैठक रखी गई जिसमें बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को अभिभावकों को दिखाया गया। श्री मनोज कुमार पंडा प्रधानाचार्य डी. डी. पी. एस.बिजनौर द्वारा इस अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन अपने विद्यालय में किया गया । प्रदर्शनी प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3:00 बजे तक चली। इस प्रदर्शनी की खास बात यह थी कि इसमें एक या दो नहीं अपितु सभी विषय के प्रोजेक्ट थे जैसे- विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी ,संस्कृत,अंग्रेजी,उर्दू, गणित, शारीरिक शिक्षा ,चित्रकला ,संगीत ,कंप्यूटर आदि जो कि बच्चों ने स्वयं वेस्ट मैटीरियल से तैयार किए थे, वह दिखाए गए। आज विद्यालय के बच्चे सुबह से ही उत्साहित दिख रहे थे और अपने प्रोजेक्ट को लगाने में लगे थे। सभी अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों के प्रोजेक्ट को खूब सराहा तथा प्रदर्शनी की खूब प्रशंसा की और कहा कि प्रधानाचार्य का छात्रों के हित में उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है। प्रदर्शनी में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री विनय चौधरी प्रधानाचार्य वी.एस.डी. पब्लिक स्कूल बिजनौर एवं विशिष्ट अतिथि श्री इंद्रपाल सिंह प्रधानाचार्य के. एस.चिल्ड्रन एकेडमी कोतवाली द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं अतिथियों द्वारा कबूतर एवं गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का आगाज हुआ।नर्सरी कक्षा से लेकर यू. के. जी. तक के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। कुंवर उदयन वीरा सचिव वीरा चैरिटैबल सोसायटी, कुँवरानी रुचि वीरा पूर्व विधायक एवं स्कूल मैनेजर ,श्री खुशनूद खां वरिष्ठ नेता,कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, तथा श्री श्याम प्रकाश तिवारी, श्री अनुपम शर्मा,श्री सरजीत सिंह, श्री वाजिद ,श्री अनुज त्यागी, भारती सिंह,संगीता गुप्ता, कैप्टन बिशनलाल, पायल कपूर, गिरिराज सिंह, मिराज अहमद, दिनेश कुमार त्यागी, विकास त्यागी ,आदि विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उसकी खूब प्रशंसा की। स्कूल मैनेजर कुँवरानी रुचि वीरा ने बच्चों के प्रोजेक्ट को खूब सराहा और उन्हें बधाइयां दी। विद्यालय परिसर में विषय वार विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल प्रदर्शित किए गए थे। मॉडल को प्रदर्शित कर बच्चों ने उनके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी भी दर्शकों को उपलब्ध कराई। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा विद्यालय मंच पर नृत्य,गीत एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर डी. डी. पी. एस. का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *