Report By-Sanjeev Kumar Muzaffarnagar (UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में एम.जी. पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भारतीय मानक ब्यूरो ;बीआईएसद्ध द्वारा चलाए जा रहे वस्तुओं के मानकीकरण के प्रति जागरुकता आधारित कार्यक्रमों में प्रतिभागिता के साथ आयोजित प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित किया है। इन विजेता विद्यार्थियों को देहरादून में आयोजित हुए सम्मान समारोह में नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि इन चयनित विद्यार्थियों को बीएसआई के 77वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय देराहदून में आयोजित समारोह के लिए क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुधीर विश्नोई एवं सरिता त्रिपाठी द्वारा निमंत्रण दिया गया। समारोह में आए मुख्य अतिथि इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं मिशन मंगल टीम के सदस्य रहे श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले छात्र हर्ष गोयल व अनुज को 5000 रुपये नगद, द्वितीय स्थान पर रहे छात्र यश मित्तल को 3000 रुपये, वंशिका वर्मा और नन्दिनी दीक्षित को 2000 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार में छात्रा नन्दिनी रूहेला को एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा और गतिविधियां युवा वैज्ञानिकों में नवाचार के प्रति आकर्षण के साथ ही उत्पादों और वस्तुओं की गुणवत्ता तथा सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करती है।