• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चों ने भारतीय मानक ब्यूरो जागरूकता कार्यक्रम में लिया भाग

यूपी के मुजफ्फरनगर में एम.जी. पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भारतीय मानक ब्यूरो ;बीआईएसद्ध द्वारा चलाए जा रहे वस्तुओं के मानकीकरण के प्रति जागरुकता आधारित कार्यक्रमों में प्रतिभागिता के साथ आयोजित प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित किया है। इन विजेता विद्यार्थियों को देहरादून में आयोजित हुए सम्मान समारोह में नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो ;बीआईएसद्ध देहरादून शाखा के तत्वावधान में विज्ञान एवं मानक विषय पर 9 दिसम्बर 2023 को क्षेत्रीय एवं 23 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था, जिसमें लगभग 650 स्टैण्डर्ड क्लब के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने पर देहरादून में विजेता विद्यार्थियों के लिए बीआईएस द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर विशिष्ट स्थान पाकर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया।

क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एम.जी. पब्लिक स्कूल के कक्षा-12 के छात्र हर्ष गोयल एवं अनुज ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाया, जबकि विद्यालय के ही छात्र यश मित्तल द्वितीय, छात्रा नन्दिनी दीक्षित और वंशिका वर्मा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में यश मित्तल एवं नन्दिनी दीक्षित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन में स्टैण्डर्ड क्लब के मेंटर लोकेश शर्मा एवं उनके अभिभावकों का पूर्ण सहयोग रहा।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि इन चयनित विद्यार्थियों को बीएसआई के 77वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय देराहदून में आयोजित समारोह के लिए क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुधीर विश्नोई एवं सरिता त्रिपाठी द्वारा निमंत्रण दिया गया। समारोह में आए मुख्य अतिथि इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं मिशन मंगल टीम के सदस्य रहे श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले छात्र हर्ष गोयल व अनुज को 5000 रुपये नगद, द्वितीय स्थान पर रहे छात्र यश मित्तल को 3000 रुपये, वंशिका वर्मा और नन्दिनी दीक्षित को 2000 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार में छात्रा नन्दिनी रूहेला को एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा और गतिविधियां युवा वैज्ञानिकों में नवाचार के प्रति आकर्षण के साथ ही उत्पादों और वस्तुओं की गुणवत्ता तथा सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करती है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *