Report By : Rishabh Singh, ICN Network
यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए 8वीं तक के सरकारी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। स्कूल अब 24 जून तक बंद रहेंगे। पहले 18 जून से स्कूल खुलने थे। यानी, 6 दिनों की छुट्टी बढ़ाई गई है।
बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। बच्चे 29 जून से स्कूल जाएंगे। बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इसके आदेश जारी किए हैं। वहीं, 9 से 12वीं तक के स्कूल एक जुलाई से खुलेंगे।
भीषण गर्मी को देखते हुए टीचर्स ने गर्मी की छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भी पत्र लिखा था। उन्होंने गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने की मांग की थी।