Report By : Rishabh Singh, ICN Network
भीषण गर्मी को देखते हुए कानपुर जिले के क्लास वन से लेकर 12 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 21 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे। सोमवार को डीआईओएस अरुण कुमार और बीएसए सुरजीत सिंह ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। ये भी आदेश जारी किए है कि स्कूल खुले मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभी अधिकांश स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित हो रहे थे। तपती दोपहर में बच्चे घर वापस आते थे। इसको को देखते हुए अभिभावकों की मांग पर स्कूल बंद करने का मुद्दा उठाया । इसे देखते हुए विशेषज्ञों ने रविवार को डीएम ने 21 मई से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था। अब डीआईओएस और बीएसए ने भी आदेश कर दिया है।
गर्मी की बात की जाए तो सोमवार की रात 14 साल बाद सबसे अधिक गर्म रही। मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इससे पहले 2010 में रात का तापमान 30 डिग्री पहुंचा था। तापमान में बढ़ोतरी की वजह रात में बादल होना बताया जा रहा है।