• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-कॉलेज में सजी विज्ञान प्रदर्शनी,छात्राओं ने मॉडल पेश कर किया आश्चर्यचकित

यूपी के मुरादाबाद में खेलों के साथ-साथ साइंस के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे ले जाने की दिशा में मुरादाबाद जनपद के सभी विद्यालयों के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में शहर के कटघर रेलवे स्टेशन स्थित मौलाना आज़ाद मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालिज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें विज्ञान विषय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए, जिनको सभी अतिथियों ने खूब सराहा।एक दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्या रहमत बी,विद्यालय के प्रबंधक मुफ़्ती आज़म ने किया, और बेहतर से बेहतर प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने पर छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई दी।

विज्ञान प्रदर्शनी का प्रबंध अध्यापिका कु० ज़ेबा साबिर, मेहरीन मिर्ज़ा, ज़िम्मी फातिमा की देखरेख में तथा संचालन प्रधानाचार्या रहमत बी व अध्यापिका कु० फरहा मुजीब ने किया। प्रदर्शनी में विद्यालय के प्रबंधक मुफ़्ती आज़म व विशेष अतिथि अधिवक्ता सुधीर सक्सेना ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी मॉडलों को सराहा तथा छात्राओं एवं अध्यापिकाओं की खूब प्रशंसा की तथा छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
विज्ञान प्रदर्शनी के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या रहमत बी ने बताया कि आज हमारे विद्यालय मौलाना आजाद मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज पर साइंस प्रदर्शनी लगाई गई है,जिसमें हमारा मोटिव है कि हम अपने बच्चों को साइंस में खूब आगे लेकर जाएं,जैसे कि सरकार की मंशा है कि बच्चे सेल्फ डिपेंड बने, अपनी मंशा के अनुसार वह अपने सब्जेक्ट चुने और 12th के बाद वह अपने एक अच्छे करियर को अपनाएं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *