Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur (UP)
यूपी के मिर्जापुर में सरकारी अस्पताल में प्लेटलेट्स के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा, न ही प्लेटलेट्स के लिए दूसरे जिले का चक्कर लगाना पड़ेगा। मंडलीय अस्पताल स्थित ब्लड बैंक मेें 65 लाख की लागत से एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) मशीन आ गई है। जिसे जल्द इंस्टाल कर शुरू कर दिया जाएगा। इस मशीन के लग जाने से प्लेटलेट्स की समस्या से निजात मिलेगी।

मंडलीय अस्पताल प्रशासन की ओर से शासन को एसडीपी मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। मंडलीय अस्पताल प्रबंधक अनुज ठाकुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल और मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. तरुण सिंह के द्वारा शासन को एसडीपी मशीन लगाने के लिए पत्र लिखा गया था। 65 लाख कीमत की एसडीपी मशीन आ गई है। इसे जल्द इंस्टाल किया जाएगा। इसके बाद लोगों को प्लेटलेट्स के लिए परेशानी नहीं होगी।शासन की ओर से 65 लाख की एसडीपी मशीन आ गई है। जिसे जल्द शुरु किया जाएगा। इससे प्लेटलेट्स की समस्या नहीं होगी।