• Sun. Feb 23rd, 2025

Gautam Buddha Nagar में फंसा सीट शेयरिंग का पेंच ! वर्तमान सांसद समेत कई नेताओं ने ठोकी दावेदारी

ByIcndesk

Feb 11, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Gautam Buddha Nagar)

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिल में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी पार्टी की सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा गया है। दरअसल, यहां गौतमबुद्ध नगर सीट से मौजूद सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के अलावा कई नेताओं ने सीट के लिए दावेदारी ठोकी है। दूसरे दल को छोड़कर आए नेताओं ने यहां सियासत के पारे को हाई कर दिया है। हालांकि कई नेताओं ने जनपद के बाहर लेकिन पश्चिम यूपी की सीटों के दावेदारी की है। जिसकी बानगी पीएम मोदी की रैली में देखने को मिली थी।

लोगों के बीच पहुंचने लगे नेता
आपको बता दें चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए नोएडा में सीट की दावेदारी ठोकने वाले भाजपा नेताओं ने लोगों के बीच जाना शुरु कर दिया है।

गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर सीट भाजपा के सुरक्षित और वीआईपी सीट मानी जाती है। यह लोकसभा सीट पहले खुर्जा के नाम से थी। तब यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। नए परिसीमन के बाद गौतमबुद्ध नगर नाम से ये सीट सामान्य हुई।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *