कानपुर के कल्याणपुर में शनिवार को बीच सड़क पर टेंपो के सवारियां बिठाने से जाम लग गया। इस दौरान जाम में डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह भी फंस गए। उन्होंने इस लापरवाही पर तीन दारोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखा है। डीसीपी पश्चिम शनिवार सुबह समाधान दिवस में बिल्हौर जा रहे थे शनिवार सुबह कल्याणपुर में एक अजीब घटना घटित हुई जब डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह जीटी रोड पर जाम में फंस गए। वह समाधान दिवस में बिल्हौर जा रहे थे, लेकिन कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास सड़क पर कई टेंपो सवारियां बैठा रहे थे, जिससे जाम लग रहा था। इन टेंपों के चलते यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। इसके अलावा, तीन दारोगा—सतीश यादव, पीयूष पाठक और रामफल सरोज—इस पूरी स्थिति को मूकदर्शक बनकर देख रहे थे, जिनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। डीसीपी पश्चिम ने इस घटना के बाद कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर और इंद्रानगर चौकी इंचार्ज से भी स्पष्टीकरण मांगा। इसके अलावा, इस जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिया कि इसके प्रबंधन के लिए कड़ी निगरानी और उपाय किए जाएं, क्योंकि पिछले काफी समय से कल्याणपुर में यातायात की स्थिति बिगड़ी हुई थी। कल्याणपुर क्रॉसिंग पर दिन के समय टेंपो और ई-रिक्शा सवारियां बिठाते नजर आ रहे थे, और इनकी अराजकता से जाम की स्थिति और बढ़ रही थी। इसके बावजूद, कल्याणपुर थाने के संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया। डीसीपी पश्चिम ने इस मामले में टीएसआइ अतिउल्ला खान के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखा। इसी तरह, शहर के अन्य हिस्सों में जैसे पनकी रोड और इंद्रानगर तिराहे पर भी ई-रिक्शा और टेंपो के चलते जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे वाहन चालकों और नागरिकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, ग्वालटोली थाना में एक गंभीर मामला सामने आया। वहां के चौकी प्रभारी ने बिना उचित जांच के एक रंगदारी मामले में गंभीर धाराएं जोड़ दी थीं, जिससे आरोपित को हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई। इसके बाद जांच में दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच के आदेश दिए गए। वहीं, शास्त्री नगर में भी एक चोरों को पकड़ने का मामला सामने आया, जिसमें काकादेव थाना पुलिस ने आरोपितों को छोड़ दिया। इस पर एसीपी और इंस्पेक्टर ने मामले की जांच की और मुंशी सर्वेश को दोषी पाए जाने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया
Kanpur News: जाम में फंसे ‘साहब’ को देख तीन दारोगा लाइन हाजिर, DCP राजेश सिंह ने TSI को नोटिस भेजा

कानपुर के कल्याणपुर में शनिवार को बीच सड़क पर टेंपो के सवारियां बिठाने से जाम लग गया। इस दौरान जाम में डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह भी फंस गए। उन्होंने इस लापरवाही पर तीन दारोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखा है। डीसीपी पश्चिम शनिवार सुबह समाधान दिवस में बिल्हौर जा रहे थे शनिवार सुबह कल्याणपुर में एक अजीब घटना घटित हुई जब डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह जीटी रोड पर जाम में फंस गए। वह समाधान दिवस में बिल्हौर जा रहे थे, लेकिन कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास सड़क पर कई टेंपो सवारियां बैठा रहे थे, जिससे जाम लग रहा था। इन टेंपों के चलते यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। इसके अलावा, तीन दारोगा—सतीश यादव, पीयूष पाठक और रामफल सरोज—इस पूरी स्थिति को मूकदर्शक बनकर देख रहे थे, जिनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। डीसीपी पश्चिम ने इस घटना के बाद कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर और इंद्रानगर चौकी इंचार्ज से भी स्पष्टीकरण मांगा। इसके अलावा, इस जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिया कि इसके प्रबंधन के लिए कड़ी निगरानी और उपाय किए जाएं, क्योंकि पिछले काफी समय से कल्याणपुर में यातायात की स्थिति बिगड़ी हुई थी। कल्याणपुर क्रॉसिंग पर दिन के समय टेंपो और ई-रिक्शा सवारियां बिठाते नजर आ रहे थे, और इनकी अराजकता से जाम की स्थिति और बढ़ रही थी। इसके बावजूद, कल्याणपुर थाने के संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया। डीसीपी पश्चिम ने इस मामले में टीएसआइ अतिउल्ला खान के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखा। इसी तरह, शहर के अन्य हिस्सों में जैसे पनकी रोड और इंद्रानगर तिराहे पर भी ई-रिक्शा और टेंपो के चलते जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे वाहन चालकों और नागरिकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, ग्वालटोली थाना में एक गंभीर मामला सामने आया। वहां के चौकी प्रभारी ने बिना उचित जांच के एक रंगदारी मामले में गंभीर धाराएं जोड़ दी थीं, जिससे आरोपित को हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई। इसके बाद जांच में दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच के आदेश दिए गए। वहीं, शास्त्री नगर में भी एक चोरों को पकड़ने का मामला सामने आया, जिसमें काकादेव थाना पुलिस ने आरोपितों को छोड़ दिया। इस पर एसीपी और इंस्पेक्टर ने मामले की जांच की और मुंशी सर्वेश को दोषी पाए जाने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया