अयोध्या में भले ही 22 जनवरी को राम मंदिर का लोकार्पण कर दिया गया हो लेकिन कानपुर के लोगों में उत्साह बढ़ाता ही जा रहा है आपको बता दे की डाक विभाग द्वारा कुछ टिकट जारी किए गए हैं जिसमें राम मंदिर जटायु की फोटो व हनुमान जी की फोटो केवट द्वारा नव से नदी पार करते हुए फोटो रामायण से जुड़े और भी कई दृश्य दिखाए गए हैं जिसको लेने के लिए कानपुर के प्रधान डाकघर में जनता में अति उत्साह दिखाई दे रहा है उत्साह को देखते हुए डाक विभाग द्वारा अभी आधार कार्ड का नंबर लेकर एक व्यक्ति को दो ही टिकट दिए जा रहे हैं ।
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी पोस्ट मास्टर ने बताया कि हम लोग आधार कार्ड लेकर इसलिए टिकट दे रहे हैं की एक आदमी पर पास सिर्फ दो ही टिकट जाएं जिससे ज्यादा लोगों को हम टिकट दे सके अभी तक हमारे यहां से लगभग 100 टिकट बिक चुकी हैं और लोग लगातार हमारे पास टिकट लेने के लिए आ रहे हैं राम मंदिर लोकार्पण की खुशी लोगों में टिकट लेने के बाद देखते ही बन रही थी टिकट लेने आए लोगों का कहना है कि राम मंदिर के निर्माण होने से उन्हें बहुत खुशी है क्योंकि 400 वर्षों का इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है इसलिए हम टिकट खरीद कर अपने घर पर रखना चाहते हैं की कुछ यादें राम मंदिर के लोकार्पण की समय की हमारे पास भी बने रहें।