• Sat. Oct 25th, 2025

दिल्ली: सेलेक्ट सिटी मॉल की 10 से ज्यादा बार रेकी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के जिन दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है, उनके खुलासे से सुरक्षा एजेंसियों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। पकड़े गए संदिग्ध साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल, हौजखास व ग्रेटर कैलाश-एक स्थित पार्क की 10-12 बार रेकी कर चुके हैं।     

आरोपी मॉल के अंदर कई बार रेकी करने गए थे। ये तीन-चार महीने से रेकी कर रहे थे। संदिग्धों ने इन तीनों जगहों की फोटो उस इंस्टाग्राम आईडी पर डाल रखी थी, जिन पर सीरिया में बैठे इस मोड्यूल के हैंडलर अबू हफ्स अल-हाशिमी अल-कुरैशी जुड़ा हुआ था। पुलिस ने इनके मोबाइल से ये सभी फोटो बरामद की हैं। साथ ही तीन मोबाइलों से अलकायदा के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हुए भी वीडियो मिली है। 

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध दिवाली व छठ पूजा के आसपास आईईडी धमाका कर बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान करना चाहते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये बात करने के लिए इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर रोज आईडी बनाते थे और रोज डिलीट कर देते थे। एक आईडी को ही हैंडलर समेत तीन से चार संदिग्ध चला रहे थे। फिलहाल ये इंस्टाग्राम पर बनी आईडी सैतुल्ला इमान नाम से चला रहे थे। 

100 से ज्यादा लड़कों को जोड़ चुके हैं
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खलीफा अबू हफ्स अल-हाशिमी अल-कुरैशी भोपाल से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अदनान खान को अरबी भाषा में भड़काऊ वीडियो भेजता था। अदनान खान उसे हिंदी में अपनी आवाज देता था। इसके बाद उस वीडियो को दिल्ली के मोहम्मद अदनान खान को भेजता था। 

मोहम्मद अदनान उस वीडियो को  नीचे हिंदी व अंग्रेजी में टाइटल देता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध सोशल मीडिया पर जो कट्टरपंथी वीडियो डालते थे उन वीडियो से देश के अलग-अलग जगहों से 100 से ज्यादा युवाओं को अपने मॉड्यूल से जोड़ चुके हैं। इन युवाओं को ये आईएसआईएस से जोड़ रहे थे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *