अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी
बरेली के सिविल लाइंस इलाके में बॉलीवूड की चहेती अभिनेत्री दिशा पाटनी के पैतृक आवास पर शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) की अंधेरी सुबह एक खौफनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने विला नंबर 40 पर लगातार 10-12 राउंड फायरिंग कर दी, जिससे हड़कंप मच गया। सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस हमले ने दिशा के परिवार को गहरी चिंता में डाल दिया। घटना के तुरंत बाद घर की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया, और पुलिस ने पांच विशेष टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल धमकी भरी पोस्ट की सत्यता की पड़ताल भी हो रही है।
पिता जगदीश पाटनी का दिल दहला देने वाला बयान: ‘हम सनातनी हैं, संतों का सम्मान करते हैं’
रिटायर्ड सीओ (सर्कल ऑफिसर) जगदीश सिंह पाटनी, जो दिशा के पिता हैं, ने इस घटना पर भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला गुरुवार रात करीब 4:30 बजे हुआ, जब परिवार सो रहा था। फायरिंग की तेज आवाज सुनकर वे बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश दिल्ली-लखनऊ हाईवे से होते हुए फरार हो चुके थे। जगदीश ने बताया, “हम इस घटना से ज्यादा डरे नहीं हैं, क्योंकि खुशबू आर्मी से हैं और मैं पुलिस से हूं। यह हमारी ट्रेनिंग का हिस्सा है। अगर कुछ हुआ तो हम भी जवाब देंगे।” उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। जगदीश ने दिशा की मां पद्मा और बहन मेजर खुशबू पाटनी की मौजूदगी का भी जिक्र किया, जो उस वक्त घर पर थे।
प्रेमानंद महाराज का जिक्र: सनातनी मूल्यों का सम्मान, बेटी के बयान पर सफाई
इस हमले की जड़ में बहन खुशबू पाटनी के एक पुराने बयान को जोड़ा जा रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। जगदीश पाटनी ने भावुक होकर कहा, “खुशबू का बयान गलत तरीके से प्रचारित किया गया है। उसका नाम प्रेमानंद जी महाराज से जोड़ना पूरी तरह गलत है। हम सनातनी हैं, हिंदू धर्म के मानने वाले। हमारे साधु-संत और गुरुजी महाराज हमारी आस्था के प्रतीक हैं, जिनका हम ससम्मान करते हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि खुशबू कभी अभद्रता नहीं कर सकती। “हम किसी धर्म का अपमान नहीं करते, न ही ऐसा सोचते हैं। साधु-संत हमारे संस्कारों में पूजनीय हैं, उनका स्थान सर्वोच्च है।” पिता ने स्पष्ट किया कि खुशबू का विवादित बयान लिव-इन रिलेशनशिप पर अनिरुद्धाचार्य महाराज की टिप्पणियों के खिलाफ था, न कि प्रेमानंद महाराज के। फिर भी, ट्रोल्स ने इसे गलत तरीके से प्रचारित कर परिवार को बदनाम करने की साजिश रची।
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh: Retired CO Jagdish Patani (father of actor Disha Patani) says, "…Two unidentified assailants fired at my residence…Police are making all possible efforts…Bareilly Police, SSP, ADG are all working on it…The gunshots are not indigenous;… https://t.co/u7JkPBI8Sppic.twitter.com/njdpE4bEt0
बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप: ‘यह हमारी छवि खराब करने की चाल है’
जगदीश पाटनी ने सोशल मीडिया के ट्रेंड पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “आजकल मीडिया और सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट को कट-पेस्ट कर वायरल कर दिया जाता है। अगर कोई खुशबू के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करता है, तो यह हमें गिराने की साजिश है। हम इसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकते, लेकिन सच्चाई सबके सामने आएगी।” उन्होंने परिवार की मजबूत पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा कि आर्मी और पुलिस की ट्रेनिंग ने उन्हें संकटों का सामना करने की क्षमता दी है। पुलिस ने भी परिवार को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी: ‘सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार जान से मार देंगे’
इस सनसनीखेज घटना की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोडारा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट के जरिए ले ली। पोस्ट में लिखा गया, “जय श्री राम। भाइयों, आज खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी के घर (विला नंबर 40, सिविल लाइंस, बरेली) पर फायरिंग हमने कराई। उन्होंने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया। यह सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार जान से मार देंगे।” पोस्ट में वीरेंद्र चारण और महेंद्र सरन (देलाना) के नाम भी लिए गए। गैंग ने इसे ‘सनातन धर्म का अपमान’ बताते हुए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी दी। पुलिस इस पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है, और गैंग के नेटवर्क पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कहा, “क्राइम ब्रांच मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।”
यह घटना बॉलीवुड और अपराध की दुनिया के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है, जहां पहले सलमान खान और अन्य सितारों को भी धमकियां मिल चुकी हैं। दिशा पाटनी अभी मुंबई में हैं, लेकिन परिवार की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी है। उम्मीद है कि न्याय जल्द मिलेगा और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।