• Mon. Oct 13th, 2025

हरियाणा: तीन कॉलोनियों में 28.13 लाख से डाली जाएगी सीवर लाइन

सोनीपत। शहर की तीन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब दूषित पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। सुभाष नगर, जवाहर नगर और मिशन रोड में पानी निकासी के लिए सीवर लाइन डाली जाएगी। इसको लेकर नगर निगम की ओर से टेंडर लगाया गया है। इस कार्य पर 28.13 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

नगर निगम की ओर से सीवर व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। नगर निगम ने तीन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को दूषित पानी से निजात दिलाने के लिए लाइन डालने का निर्णय लिया है। इन कॉलोनियों में सीवर लाइन काफी पुरानी और छोटी है। कॉलोनियों में बना ड्रेनेज सिस्टम कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

इससे घरों से निकलने वाले पानी की निकासी बेहतर तरीके से नहीं होने की वजह से कई जगह भर जाता है। सीवर लाइन ओवरफ्लो होने से कई दिन तक गलियों में पानी भरा रहता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं।

बारिश के दौरान समस्या और भी गंभीर हो जाती है। लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए निगम प्रशासन ने पुरानी लाइन बदलने का निर्णय लिया है। वार्ड नंबर 15 के पार्षद अतुल जैन ने बताया कि करीब 1.21 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है।
वार्ड के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र के अंदर सड़क के साथ कच्चे पड़े क्षेत्र को इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम शुरू हो चुका है। साथ ही मायापुरी कॉलोनी में डी-प्लॉन के तहत विधायक निधि से 12 लाख से गली नंबर 4 में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन डाली जा रही है।
अब नगर निगम ने सुभाष नगर, जवाहर नगर और मिशन रोड की गलियों में सीवर लाइन डालने के लिए 28.13 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। वार्ड में विकास कार्यों को तेजी से शुरू कराने के लिए हाउस की बैठक में कई बार मुद्दा उठाया था।
सीवर व्यवस्था में पहले से लगी पाइप लाइन कमजोर हो गई थी। उनकी जगह अब नई और मजबूत लाइन लगेगी ताकि वह लंबे समय तक कार्य कर सके। इसके लिए वार्ड नंबर 13 की तीन कॉलोनियों में सीवर व्यवस्था मजबूत की जाएगी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *