मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब पूरी दिल्ली में आधुनिक मशीनों से सीवर लाइनों की सफाई होगी। नई मिनी रिसाइक्लर मशीनें संकरी गलियों और सड़कों पर आसानी से पहुंच पाएंगी। गाद निकालने के साथ पूरी सफाई करेंगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा के वैशाली में इस नई तकनीक वाली मशीन को सफाई के लिए सौंपा।
दिल्ली सरकार ने ऐसी 16 मशीनें मंगाई हैं। जल्द ही ये दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई जाएंगी। बाद में और मशीनें भी मंगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी सरकार पर्यावरण संरक्षण और शहरी बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए गंभीर है। ये आधुनिक पोर्टेबल मशीनें सीवर लाइनों से गाद निकालने में जेटिंग और सक्शन तकनीक का इस्तेमाल करेंगी। इससे सीवर सफाई प्रभावी, साफ और पर्यावरण अनुकूल होगी।