Report By-Sandeep Kesharwani Phatehpur (UP)
यूपी के फ़तेहपुर जिले के हुसेनगंज में शबनम शेख ने हुसेनगंज पुलिस पर अभद्रता किये जाने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है । सोशल मीडिया की सुर्खियां बना यह वीडियो देख फ़तेहपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि शबनम शेख द्वारा लगाए जा रहे आरोपो को लेकर DSP को जांच के निर्देश दिए गए है इसे किसी के द्वारा सुनियोजित तरीके से वायरल कर पुलिस की छवि को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है । एसपी ने कहा इस मामले में शबनम के आरोपो की जांच चल रही है । महिला को रात्रि में पैदल देख फोर्स ने सुरक्षा के दृष्टि से बार्डर तक छोड़ना और रात्रि रुकने पर पूंछा गया है फिर भी जांच के बाद ही कुछ कह जा सकता है ।