बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और हॉट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं। इसी के चलते पठान के टीज़र के बाद आज इस फिल्म के मेकर्स शाहरुख़ के चाहने वालों को इसका नया गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज कर ख़ुश दिया गया है। जैसा गाने का नाम है वैसा ही रंग इस गाने में देखने को मिला है क्योंकि इस गाने की आते ही फैंस इस गाने को सुनकर क्रेजी हो गए हैं और तो और शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हॉट एंड सिजलिंग केमिस्ट्री ने इस गाने में चार चाँद लगा दिये हैं।
आपको बता दें कि बेशर्म रंग को बहुचर्चित बॉलीवुड सिंगर्स शिल्पा राव, कैरालिसा मोंटेरियो, विशाल और शेखर ने गाया है. लिरिक्स कुमार के.द्वारा लिखे गए हैं।
फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो विशाल और शेखर ने इस गाने में मसालेदार म्यूजिक को परोसा है . गाने का वीडियो रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर खूब वायरल होता जा रहा है। गाने का ये रिस्पांस देख लग रहा की शाहरुख़ खान कि पठान मूवी काफी बड़ी हिट साबित हो सकती है।
India Core News (Entertainment )