Report By : Ankshree (ICN Network)
बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा में बने रहते है। इस बीच शाहरुख खान के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वायरल वीडियो शाहरुख के घर मन्नत के अंदर का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार का ये वीडियो उनके पड़ोसी ने लीक किया है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ फुटबॉल खेलते रहे है। वहीं, किंग खास के साथ कई और लोग भी उनके साथ खेलते दिख रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स काफी खुश हैं। लेकिव कुछ यूजर्स का ये मानना है कि किसी प्राइवेसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।
वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया है कि “किंग शाहरुख खान #मन्नत में फुटबॉल खेल रहे हैं।”
इस पर रिएक्शन देते हुए किसी ने कमेंट में लिखा, सोचिए जरा! ऊंची मंजिलों पर रहने वाला उसका पड़ोसी बनना। क्या नजारा है। वहीं एक यूजर्स का ग्रुप ऐसा भी है जो इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाता हुआ नजर आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, जिस तरह से वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है उसे देखो। बिल्कुल भी प्राइवेसी नहीं।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “थोड़ा सम्मान दिखाओ, उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दो।”
आपको बता दें कि शाहरुख खान का घर मन्नत देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यह मुबई का एक लैंडमार्ग भी बन चुका है। शाहरुख खान के फैन्स यहां आते हैं और तस्वीर क्लिक करवाते हैं।