• Fri. May 9th, 2025

नोएडा: शारदा विश्वविद्यालय में ट्रांसफॉर्मेशनल टीचर अवार्ड का आयोजन

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में छठे ट्रांसफॉर्मेशनल टीचर अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से आए लगभग 100 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षकों को उन छात्रों ने नामांकित किया था जिनके जीवन पर उन्होंने सकारात्मक प्रभाव डाला। समारोह में कुछ विशिष्ट प्रिंसिपलों को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों में CBSE के डायरेक्टर जे.के. यादव, डीआईओएस धर्मवीर सिंह, राजीव नयन और विजय प्रसाद शामिल रहे, जिनका विश्वविद्यालय के चांसलर पी.के. गुप्ता और एडमिशन डायरेक्टर डॉ. राजीव गुप्ता ने स्वागत किया।

चांसलर पी.के. गुप्ता ने शिक्षकों की भूमिका को समाज निर्माण में अहम बताते हुए कहा कि सभी बोर्ड को ऐसा पोर्टल बनाना चाहिए जहाँ छात्र अपने अनुभव साझा कर सकें। वहीं, जे.के. यादव ने कहा कि ट्रांसफॉर्मेशनल टीचिंग का मतलब है ऐसा शिक्षण जो छात्रों के सोचने, समझने और जीवन जीने के नजरिए को सकारात्मक रूप से बदल दे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजीव गुप्ता ने शिक्षकों की प्रतिबद्धता और छात्रों पर उनके प्रभाव की सराहना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, डीन और एचओडी भी उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *