Report By : ICN Network
होली के दिन कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार में पैंट्रीकार स्टाफ और सफाई कर्मियों ने नई दिल्ली से कानपुर तक भोजपुरी गानों पर जमकर डांस और रंग खेला। ट्रेन में अबीर-गुलाल उड़ाने का वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया।
RPF ने रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने के आरोप में पैंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया। मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि टीएस (ट्रेन सुपरिटेंडेंट) समेत 2 कर्मचारियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया।
नई दिल्ली से कानपुर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में पैंट्री और सफाई कर्मचारियों ने “होरिया में उड़े रे गुलाल कहियो न मंगेतर से” गाने पर नाच-गाना किया। धीरज सिंह नाम की इंस्टाग्राम आईडी से होली का लाइव वीडियो शेयर किया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ और रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। रविवार शाम 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आईआरसीटीसी और BHS के कर्मचारी भी वीडियो में शामिल पाए गए हैं, जिन पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि होली खेलने के कारण सीटें रंग से खराब हो गईं। नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार, संदीप और धीरज कुमार को हिरासत में लिया गया, जिन्हें सोमवार को मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने टीएस रूपेश समेत दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। वीडियो में पैंट्रीकार मैनेजर अर्पित यादव भी नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका नाम न गिरफ्तारी सूची में है, न ही एफआईआर में।