Report By : ICN Network
आगरा। कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में भव्य स्मारक निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर इस ऐतिहासिक स्मारक के लिए भूमि और कोठी के अधिग्रहण हेतु 9.46 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इस परियोजना के अंतर्गत 2946.75 वर्ग मीटर भूमि और एक कोठी का अधिग्रहण प्रस्तावित है। प्रस्ताव के अनुसार, भूमि का अनुमानित मुआवजा 3.24 करोड़ रुपये और भवन का मूल्य 86.81 लाख रुपये आंका गया है। इसमें 100% सोलैशियम और ब्याज को जोड़कर राशि लगभग 8.60 करोड़ तक पहुंचती है। अर्जन खर्च जोड़ने पर कुल लागत 9.46 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है।
उल्लेखनीय है कि इस स्थल का ऐतिहासिक महत्व है। इतिहास संकलन समिति के शोध के अनुसार, मुग़ल शासक औरंगज़ेब ने शिवाजी महाराज को यहीं धोखे से बंदी बनाया था, जहां से वे चतुराई से भाग निकले थे। यही कारण है कि इस स्मारक को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की साझा सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक माना जा रहा है।
इस परियोजना को लेकर अप्रैल में एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी, जिसमें मंडलायुक्त, डीएम और एडीए उपाध्यक्ष शामिल हुए थे। बैठक के बाद डीएम ने प्रस्ताव बनाकर पर्यटन महानिदेशक को भेजा था।
हालांकि, कोठी मीना बाजार से संबंधित सात वाद फिलहाल न्यायालय में लंबित हैं। ऐसे में अधिग्रहण की धनराशि न्यायालय में जमा कराई जाएगी, जिससे कानूनी प्रक्रिया में बाधा न आए।