मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 11 दिसंबर से 16 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः साफ से लेकर हल्के बादलों वाला रहेगा। सुबह के समय कई दिनों तक कोहरा या धुंध छाई रहने की संभावना है। हवा की गति 5 से 25 किमी प्रति घंटा के बीच रहेगी। 10 दिसंबर को हल्के बादलों के साथ दिन में हवा की रफ्तार सबसे अधिक रहेगी, जबकि 10 और 11 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा और सुबह हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। 12 से 16 दिसंबर के बीच फिर हल्के बादल लौटेंगे और सुबह का कोहरा जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान इस दौरान लगातार गिरावट पर रहेगा और 11 व 12 दिसंबर को 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अधिकतर दिनों में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में रात और सुबह में सर्दी और बढ़ेगी तथा दृश्यता प्रभावित होने की संभावना बनी रहेगी
दिल्ली ncr में पड़ने वाली है कंपकंपाने वाली ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 11 दिसंबर से 16 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः साफ से लेकर हल्के बादलों वाला रहेगा। सुबह के समय कई दिनों तक कोहरा या धुंध छाई रहने की संभावना है। हवा की गति 5 से 25 किमी प्रति घंटा के बीच रहेगी। 10 दिसंबर को हल्के बादलों के साथ दिन में हवा की रफ्तार सबसे अधिक रहेगी, जबकि 10 और 11 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा और सुबह हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। 12 से 16 दिसंबर के बीच फिर हल्के बादल लौटेंगे और सुबह का कोहरा जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान इस दौरान लगातार गिरावट पर रहेगा और 11 व 12 दिसंबर को 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अधिकतर दिनों में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में रात और सुबह में सर्दी और बढ़ेगी तथा दृश्यता प्रभावित होने की संभावना बनी रहेगी

