• Thu. Nov 21st, 2024

शिवपाल बोले हम 11 फरवरी को सपा विधायकों के साथ जायेगे अयोध्या राम मंदिर,आटो से विधानसभा पहुंचे सपा नेता मनोज पांडेय

Report By : ICN Network

यूपी विधानसभा में बजट सत्र से पहले सपा ने BJP के अयोध्या में रामलला दर्शन के आमंत्रण को ठुकरा दिया था। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा पर हमारे अध्यक्ष को आमंत्रण नहीं दिया गया । लेकिन अब 11 फरवरी को हम बीजेपी के साथ नहीं, अलग से अयोध्या जाएंगे।

सपा के मुख्य नेता मनोज पांडेय ई-ऑटो से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, “महंगाई बहुत हो गई है। जेब भी देखनी है, डीजल भी बचाना है।”

बता दें कि बजट सत्र के छठवें दिन बुधवार को शुरू हुआ । इससे पहले पहले राम मंदिर को लेकर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर पांचवें दिन के सत्र में सपा विधायकों में ही दो फाड़ नजर आई थी। करीब 66 विधायक समर्थन में दिखे, जबकि 14 विधायकों ने विरोध किया। देवरिया के बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इन 14 विधायकों के नाम सार्वजनिक करने के लिए कहा।

समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए ई-ऑटो से पहुंचे। मनोज पांडे ने कहा कि डीजल के दाम बहुत महंगे हो रहे हैं, डीजल को भी बचाना है, जेब भी बचना है। महंगाई में विधायक को जितना पैसा डीजल के लिए मिल रहा है, वो काफी नहीं है। इस लिए आटो से आए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *