• Mon. Jan 12th, 2026

ग़ाज़ियाबाद: SHO ने पीठ पर लगाया मोबाइल, बोले- यह ऐसी मशीन है जो बता देगी..

कौशांबी थाने के प्रभारी अजय शर्मा ने झुग्गी सत्यापन अभियान में कहा कि मेरे पास ऐसी मशीन है जो लगाते ही बता देगी कि कहां के मूलनिवासी हो। साथ ही मजाकिया अंदाज फोन लगाकर बोले कि मशीन तो बांग्लादेशी बता रही है। 

हमारे पास एक ऐसी मशीन है जो लगाते ही बता देगी कि कौन कहां का मूलनिवासी है।’ यह बात कौशांबी थाने के प्रभारी अजय शर्मा ने तब कही जब वह झुग्गी-झोपड़ी में सुरक्षा के लिहाज से सत्यापन अभियान चला रहे थे। अभियान 23 दिसंबर को चला था लेकिन इस बयान का वीडियो एक जनवरी को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। 

23 दिसंबर को सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने झुग्गी झोपड़ी में सत्यापन अभियान चलाया था। जब कौशांबी पुलिस झुग्गी क्षेत्र में पहुंची तब एक व्यक्ति से पहचान संबंधी दस्तावेज मांगा। व्यक्ति मूलरूप से बिहार के अरनिया का रहने वाला था।

पहचान पत्र देखते ही थाना प्रभारी ने कहा कि बांग्लादेश के हो या बिहार के, हमारे पास ऐसी मशीन है जो लगाते ही बता देती है कि कौन-कहां का है। इसके बाद मशीन लाने की बात कहकर अपना मोबाइल व्यक्ति की पीठ पर लगाकर कहते हैं कि मशीन बांग्लादेशी बता रही है। 

तब व्यक्ति कहता है कि नहीं साहब यहां कोई भी बांग्लादेशी नहीं है। सभी बिहार व अन्य जगह के हैं। 26 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तब पुलिस की एक हास्यासपद छवि को लोगों ने उकेरना शुरू किया। 

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया था। किसी भी व्यक्ति पर कोई दबाव नहीं बनाया गया था

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *