• Mon. Feb 24th, 2025

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका, ED ने भेजा 6वां समन, पेश नहीं हुए तो होंगे गिरफ्तार ?

ByIcndesk

Feb 8, 2024
Report By : ICN Network (Delhi News)

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और समन भेज दिया है। बता दें ईडी द्वारा केजरीवाल को भेजा गया ये 6वां समन है। जिसके तहत प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इससे पहले केजरीवाल को पांच समन भेजे गए लेकिन वो ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए। बता दें ये समन राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट ने भेजा है।

बताते चले कि केजरीवाल को ईडी ने पांचवां समन 31 जनवरी को भेजा था। जांच एजेंसी ने दिल्ली के सीएम को 2 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन वो पेश नहीं हुए। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी अब तक 5 बार समन भेज चुकी है, लेकिन वो एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए। जिसके बाद ईडी ने समन का पालन नहीं करने पर याचिका दायर की थी।

ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ समन का पालन न करने पर तीन फरवरी को मामला दर्ज कराया था। मुख्यमंत्री पिछले शुक्रवार को ईडी के पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए तैयार नहीं हुए जो उन्हें बुधवार को जारी किया गया था।

कब-कब हुए समन जारी
गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल को पिछली साल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को समन भेजा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया है। उन्होंने कहा था कि जांच को चलते हुए दो साल हो गए तो फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *