• Sat. Feb 22nd, 2025

Shocking News: ठंड में पत्नी से चाय मांगना पती को पड़ा भारी, आंख में कैंची घोंपकर पत्नी फरार

ByIcndesk

Dec 29, 2023
Report By – Himanshu Garg  (UP)

ठंड का मौसम है। लोग अक्सर ठंड को कम करने के लिए गर्म-गर्म चाय पीते है। लेकिन अगर यहीं गर्म चाय विवाद का रुप बन जाए तो क्या होगा। मामला यूपी के बागपत जिले का है, जहां ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोट के अनुसार, बागपत में एक युवक ने अपनी पत्नी से चाय मांगी तो गुस्से में पत्नी ने उसकी आंख में कैंची घोंप दी। हैरानी की बात ये है कि पति पर अटैक करने के बाद पत्नी मौके से भाग गई। घायल पति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

तीन साल पहले हुई थी शादी
बता दें घायल युवक का नाम अंकित है। अंकित और उसकी पत्नी का पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी। अंकित ने जब अपनी पत्नी से चाय पीने की इच्छा जताई तो वो कमरे से कैंची लेकर आई और अपने पति की आंखों में घोंप डाली। अंकित की आवाज सुनकर घर के बाकी सदस्य उसे देखने के लिए दौड़े। जिसके बाद अंकित को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल अंकित को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही ये खबर अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *