(Ankshree Production) & India Core News के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव प्रोड्यूसर अंकित श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म का मुख्य मकसद युवाओं और आम जनता को साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया के खतरों के प्रति सचेत करना है। अंकित श्रीवास्तव का मानना है कि आज के समय में “डिजिटल सुरक्षा” की जानकारी होना बेहद जरूरी है, और सिनेमा के जरिए यह संदेश लोगों के दिल तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है।
प्रमुख सहयोग और प्रोडक्शन (Iconic Fashion Group )
फिल्म के निर्माण और कास्टिंग में दिल्ली की मशहूर मॉडलिंग कंपनी आइकॉनिक फैशन ग्रुप (Iconic Fashion Group Delhi) का बड़ा योगदान है। इस प्रोजेक्ट की कोर कास्टिंग और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी रिद्धि मंगला और विकास जुनेजा संभाल रहे हैं। दिल्ली के मॉडलिंग जगत में अपनी खास पहचान रखने वाले रिद्धि और विकास इस फिल्म के जरिए एक सामाजिक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।
शीर्षक: डिजिटल पपेट्स (Digital Puppets)

“Digital Puppets” यह दिखाएगी कि कैसे साइबर अपराधी लोगों की निजी जानकारी का इस्तेमाल करके उन्हें कठपुतलियों की तरह नचाते हैं। फिल्म की टीम को उम्मीद है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अधिक सावधानी बरतेंगे।

