• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-मुजफ्फरनगर में श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी को मिला बेस्ट लीडिंग ऑफ द कॉलेज अवार्ड

यूपी के मुज़फ्फरनगर मेरठ में फार्मास्यूटिकल एजूकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में “श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी” को बेस्ट लीडिंग ऑफ द कॉलेज अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ को शॉल ओढ़ाकर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ निखिल सचान एवं फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया के शिक्षा विनयम समिति के अध्यक्ष डॉ दीपेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ. गिरेंद्र कुमार गौतम भी उपस्थित रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फार्मास्यूटिकल एजूकेशन सोसाइटी की यह वार्षिक सम्मेलन था जोकि फार्माकोन के नाम से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस सम्मेलन में देश विदेश से फार्मेसी एवं एजुकेशन से जुड़े अनुभवी व्यक्ति प्रतिभाग करते हैं। इस सम्मेलन में प्रतिवर्ष फार्मेसी शिक्षा से जुड़े लोगों एवं संस्थाओं को बड़े स्तर पर पहचान दी जाती है। इसमें फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी को कॉलेज ईयर ऑफ द अवार्ड के लिए चुना गया। यह कॉलेज के लिए बड़े ही गर्व की बात है।
इस सम्मलेन के मुख्य अतिथि मोंटू पटेल (पी०सी०आई० अध्यक्ष) एवं व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंतत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि डिप्टी सेक्रेटरी, यूजीसी, डॉ निखिल सचान, अध्यक्ष, इआरसी, फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया, डा० दीपेंद्र सिंह, एवं चेयरमैन, फाइनेंस कमेटी पी०सी०आई०, डॉ विभू साहनी, कुलाधिपति, सुभारती यूनिवर्सिटी डा० अतुल कृष्णा, कुलपति शोभित यूनिवर्सिटी डॉ रंजीत सिंह, नेशनल प्रेसिडेंट, पेसोट्स डा० सतीश शर्मा, इत्यादि रहे।
सुभारती यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन के द्वारा की गयी । कार्यक्रम की शुरुआत में नेशनल प्रेसिडेंट, पेसोट्स डा० सतीश शर्मा ने सभी अतिथि एव अध्यापको को संबोधित करते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने फार्मेसी के क्षेत्र में चल रही नवीनतम बदलाव से सभी छात्राओं एवम अध्यापकों को अवगत कराया। इसके बाद कार्यक्रम के अन्य अतिथि डा० निखिल सचान ने सभागार में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुये यूनिवर्सिटी ग्रान्ट कमीशन की नवीनतम नीतियों का विश्लेषण किया एवं छात्रों व् अध्यापको को इनसे अवगत कराया।
इस अवसर पर डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने कॉलेज की विशेषताओं का वर्णन करते हुए जानकारी दी कि श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नवीनतम शिक्षा प्रणाली के तहत शिक्षण कार्य कराया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक एवं साहित्यिक संपूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है साथ ही विद्यार्थियों के विकास के लिए एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी कराई जाती है। जिससे छात्र-छात्राएं अपने कौशल को पहचानने के साथ-साथ उसमें वृद्धि भी कर पाते हैं। कॉलेज के पास आधुनिक प्रयोगशाला, अनुभवी शिक्षक एवं अन्य सुविधाएं मौजूद है। कॉलेज में समय-समय पर छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण भी कराया जाता है जिससे फार्मेसी का संपूर्ण ज्ञान छात्रों को प्राप्त होता है।
कार्यक्रम में साइंटिफिक सेशन का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ वक्ताओं ने अपना साइंटिफिक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए मुख्य रूप से डॉ० अजय शर्मा ने हर्बल ड्रग रिसर्च प्रोसेस पर प्रकाश डाला। साथ ही डॉ० तपन बहल एवं श्री डॉ० शरद मकोड़े ने भी अलग-अलग वैज्ञानिक विषयों का विश्लेषण पर व्याख्यान के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *