• Wed. Aug 6th, 2025

‘शुभमन गिल बनेंगे ODI के नए कप्तान, Rohit Sharma की जगह लेने को तैयार’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी।

शुभमन गिल बनेंगे ODI के नए कप्तान, Rohit Sharma की जगह लेने को तैयारशुभमन गिल बनेंगे ODI के नए कप्तान, Rohit Sharma की जगह लेने को तैयार
शुभमन गिल टेस्ट के बाद अब वनडे में भी Rohit Sharma की जगह कप्तानी के लिए तैयार हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने यह दावा किया। वह इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी से बहुत प्रभावित हुए। कैफ ने बताया कि लॉर्ड्स में 5वें टेस्ट के दौरान विरोधियों से बहस के बावजूद गिल शांत रहे, खासकर जब ब्रूक और रुट की साझेदारी हो रही थी। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

इसके बाद बीसीसीआई ने गिल को टेस्ट कप्तान चुना। अपनी पहली टेस्ट सीरीज में गिल ने कई रिकॉर्ड बनाए। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “गिल की कप्तानी पर सवाल उठे, लेकिन उन्होंने मौके का शानदार फायदा उठाया। तीन टेस्ट के बाद उनकी तुलना डॉन ब्रैडमैन से होने लगी और कहा गया कि वह उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।”

शुभमन गिल वनडे में रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनने को तैयार हैं। मोहम्मद कैफ ने कहा, “रोहित कितने समय तक वनडे कप्तानी करेंगे, यह अनिश्चित है। गिल तैयार हैं। उनका बल्ला वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार चलता है।”

गौतम गंभीर की हेड कोच के रूप में यह अंतिम टेस्ट सीरीज हो सकती थी, ऐसा मोहम्मद कैफ ने दावा किया। कैफ ने कहा, “गंभीर पर इस दौरे में सबसे ज्यादा दबाव था। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद, 2-1 से पीछे होने पर, अगर भारत आखिरी टेस्ट हार जाता, तो गंभीर की सबसे ज्यादा आलोचना होती और उनकी कोचिंग खत्म हो सकती थी।”

अपने पहले ही कप्तानी दौरे में शुभमन गिल ने वह कमाल कर दिखाया, जो सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर में नहीं कर सके। उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 754 रन बनाए, एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे कप्तान बने। उनसे आगे सिर्फ ब्रैडमैन (810 रन) हैं। गिल ने सुनील गावस्कर का 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया 732 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। गिल ने इस सीरीज में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और उसी टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन जोड़े। एक टेस्ट में दोनों पारियों में 430 रन बनाकर वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *