• Thu. Apr 3rd, 2025

बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ और ‘L2: एम्पुरान’ की जबरदस्त टक्कर

Report By : ICN Network

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस पर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ₹26 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे दिन, जो ईद का दिन था, यह आंकड़ा ₹29 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि, तीसरे दिन कमाई घटकर ₹19.5 करोड़ हो गई। चौथे दिन फिल्म ने ₹9.75 करोड़ कमाए, जिससे कुल कमाई ₹84.25 करोड़ हो गई। चौथे दिन की कमाई में 50% की गिरावट दर्ज की गई, जो ईद के बाद की छुट्टियों के समाप्त होने का असर हो सकता है।

वहीं, मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘L2: एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने पहले दिन ₹21 करोड़ की कमाई की, जो मलयालम फिल्मों के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही। हालांकि, दूसरे दिन इसमें 45% की गिरावट आई और यह ₹11.5 करोड़ रही। तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने क्रमशः ₹13.25 करोड़ और ₹13.65 करोड़ का बिज़नेस किया। सातवें दिन इसकी कमाई ₹5.50 करोड़ रही, जिससे कुल घरेलू कमाई ₹84.40 करोड़ तक पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर ‘L2: एम्पुरान’ ने पहले हफ्ते में ₹250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे यह मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन दर्शकों की रुचि और प्रतिक्रिया को दर्शाता है। जहां ‘सिकंदर’ ने शुरुआती दिनों में अच्छी कमाई की, वहीं बाद में इसमें गिरावट देखी गई। इसके विपरीत, ‘L2: एम्पुरान’ ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नया रिकॉर्ड कायम किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *