दिल्ली-एनसीआर में आज भूकंप आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली के 11 जिलों में 55 स्थानों पर यह मॉकड्रिल हो रही है जहां भारी पुलिस बल तैनात है। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को मजबूत करना और नागरिकों को जागरूक करना है।
दिल्ली-एनसीआर आज (शुक्रवार) सुबह मॉकड्रिल शुरू हो गई है। दिल्ली में यमुनापार में भूकंप को लेकर मॉकड्रिल शुरू हो चुकी है। इस दौरान वहां पर पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, दमकल विभाग समेत अन्य विभाग मौजूद है।
दरअसल, दिल्ली और ग्रेटर में आज भूकंप आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मेगा मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली में यह मॉकड्रिल 11 जिलों में 55 स्थानों पर हो रही है। वहीं, मॉकड्रिल के चलते मौके पर भारी पुलिसफोर्स तैनात किया गया है।उधर, गाजियाबाद जनपद में भी कई जगहों पर मॉकड्रिल हो रही है। संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में आपदा प्रबंधन का मॉकड्रिल शुरू हो गया है।
ग्रेटर नोएडा में भूकंप व औद्योगिक आपदा से बचाव के लिए चार स्थानों पर शुरू मॉकड्रिल शुरू हुई। मॉकड्रिल का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। विकास भवन, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एडब्ल्यूएचओ सोसायटी व सावित्रीबाई फुले कन्या इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल चल रही है।