• Sun. Aug 10th, 2025

नोएडा: पुलिस जैसा रंग व LOGO लगाकर आम जनता को प्रभाव मे लेकर धोखाधडी कर पैसा ऐंठने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना फेस 3 पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा संगठित रूप में INTERNATIONAL POLICE & CRIME INVESTIGATION BUREAU के नाम से लोगो को भ्रमित करने के लिए फर्जी ऑफिस बनाकर सरकारी पदाधिकारी का झूठा दिखावा करके व पुलिस जैसा रंग व LOGO लगाकर आम जनता को प्रभाव मे लेकर धोखाधडी कर पैसा ऐंठने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार।

Dcp शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया की
थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 10.08.2025 की रात्रि में INTERNATIONAL POLICE & CRIME INVESTIGATION BUREAU के नाम से लोगो को भ्रमित करने के लिए कूटरचित दस्तावेज दिखाकर, आफिस बनाकर सरकारी पदाधिकारी का झूठा दिखावा करके व पुलिस जैसा रंग व LOGO लगाकर आम जनता को प्रभाव मे लेने के उद्देश्य से भ्रमित कर पैसा ऐंठने वाले 06 अभियुक्तगण को बीएस-136 सैक्टर 70 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 17 स्टाम्प मोहर , 6 चैक बुक , 9 आईडी कार्ड , 1 पैन कार्ड , 1 वोटर कार्ड, 6 एटीएम कार्ड , 3 प्रकार के विजिटिंग कार्ड, मंत्रालयो से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट, 1 सीपीयू, 4 इन्टरनेशनल पुलिस एण्ड क्राईम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के बोर्ड ,42300 रुपये व अन्य दस्तावेज बरामद हुए है। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए थाना फेस 3 पर मु0अ0सं0 320/2025 धारा 204 ,205,318,319, 336,339,338, 3(5) बीएनएस व 66सी , 66डी आईटी एक्ट व 3/4 EMBLEMS AND NAMES ( PREVENTION OF IMPROPER USE) Act 1950 पंजीकृत किया गया है।

अपराध करने का तरीका–
1.अभि0गण द्वारा संगठित रूप से गैंग बनाकर एक आफिस किराये पर लेकर लोगो को भ्रमित करने के लिए पुलिस जैसा रंग, लोगो इस्तेमाल कर INTERNATIONAL POLICE & CRIME INVESTIGATION BUREAU का बोर्ड लगाकर लोगो को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे थे।

  1. INTERNATIONAL POLICE & CRIME INVESTIGATION BUREAU के नाम से लोगो को भ्रमित करने के लिए कूटरचित दस्तावेज दिखाते थे जैसे विभिन्न मंत्रालयो से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट जैसे Ministry of tribal affairs, Ministry of Ayush and Ministry of Social Justice and Empowerment.
  2. आम जनता को प्रभाव मे लेने के उद्देश्य से यह लोग अपनी संस्था को इंटरनेशनल श्रेणी की बताते थे व अपना सम्बद्धीकरण Interpol,International Human Rights Commission , Eurasia Pol से बताते थे । यह अपना एक ऑफिस UK मे भी बताते थे।
    4 यह लोग आम लोगो के सामने अपने आप को लोकसेवक की तरह प्रस्तुत करते थे और अपनी वेवसाईट www.intlpcrib.in के माध्यम से लोगो से डोनेशन के रूप मे पैसा लेने का काम कर रहे थे । इस वेबसाईट पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रदर्शित करते थे व अपने आप को एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था बताते थे ।
    5.यह लोग अपने पास प्रेस के आई कार्ड ,अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आईकार्ड एवं विभिन्न संस्थाओ के आईकार्ड,मोहर आदि लोगो को बेवकूफ बनाने एव उनको प्रभाव मे लेने के लिये रखते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. अशीष कुमार पुत्र मुनिमय मोहन सिंह निवासी म0न0 266 ए मोहल्ला दक्षिण कलकत्ता थाना टालीगंज जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल हाल पता बीएस-136 सैक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा उम्र 57 वर्ष – शिक्षा – 12 वी
    पंजीकृत अभियोग का विवरण-
    मु0अ0सं0 320/2025 धारा 204 ,205,318,319, 336,339,338, 3(5) बीएनएस व 66सी , 66डी IT एक्ट व 3/4 EMBLEMS AND NAMES ( PREVENTION OF IMPROPER USE) Ac
बरामदगी
1.बिभाष चन्द्र अधिकारी पुत्र प्रभाकर अधिकारी के कब्जे से तीन मोबाईल 1.OPPO कम्पनी रंग काला 2. OPPO कम्पनी रंग काला 3. सैमसंग गैलेक्सी रंग काला व 06 चैक बुक अलग अलग बैकों की , कुल 16 स्टाम्प मोहर अलग अलग नाम की , एक पैड व 09 आई कार्ड, अलग अलग संस्थाओं से सम्बद्धीकरण दस्तावेज , तीन विजिटिंग कार्ड,सर्टिफिकट, लेटर पैड,लिफाफा,ट्रस्ट डीड , एटीम कार्ड व 42300 रुपये बरामद।
2.अराग्य अधिकारी पुत्र विभाषचन्द्र अधिकारी के कब्जे से 1+ मोबाईल रंग का बरामद।
3.बाबुल चन्द्र मंडल पुत्र स्व0 वीरेन्द्रनाथ मण्डल के कब्जे से वीवो कम्पनी रंग आसमानी ,आई फोन xr बरामद
4.पिन्टूपाल पुत्र उत्पल पाल के कब्जे से जामातलाशी से एक मोबाईल सैमसग रंग काला बरामद
5.समापदमल पुत्र अदुमल के कब्जे से xiaomi कम्पनी का मोबाइल रंग काला बरामद

  1. अशीष कुमार पुत्र मुनिमय मोहन सिंह के कब्जे से एक मोबाईल आई फोन कथई कलर बरामद।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *