पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे कुल गिरफ्तारियां 11 हो गई हैं। 40 से अधिक संदिग्ध हिरासत में हैं। पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज से दंगाइयों की पहचान कर रही है। दरगाह फैज-ए-इलाही के पास अवैध अतिक्रमण हटाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। यूट्यूबर सलमान पर हिंसा भड़काने का आरोप है।
पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर पथराव और दंगा करने के आरोप में छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया
इनकी पहचान तुर्कमान गेट के अफान, आदिल, शाहनवाज, हमजा, अथर और उबैद के रूप में हुई है। हिंसा भड़काने के आरोप में अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 40 से ज्यादा संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
इसके अलावा, दंगाइयों की पहचान करने के लिए ड्रोन, 400 से ज्यादा CCTV कैमरों और बॉडी-वर्न कैमरों की फुटेज का इस्तेमाल किया जा रहा है।
दूसरी ओर, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को दूसरे दिन भी दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। मस्जिद से सटी कुछ अवैध संरचनाएं जिन्हें मंगलवार को पूरी तरह से नहीं गिराया गया था, उन्हें गुरुवार को बुलडोजर और क्रेन की मदद से जमींदोज कर दिया गया।
मौके से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस निधिन वलसन के अनुसार, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम लगातार मामले की जांच कर रही है।
आरोपियों की पहचान CCTV कैमरा फुटेज, सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो, बॉडी-वर्न कैमरा फुटेज और वीडियोग्राफी से की जा रही है। इसमें 150 से 200 लोग शामिल हैं। हिंसा की वीडियोग्राफी ड्रोन से भी की गई थी। पुलिस ने गुरुवार को एक ड्रोन वीडियो जारी किया। इसमें दंगाई पुलिस पर पत्थर फेंकते और यहां तक कि आंसू गैस के गोले भी पुलिस पर वापस फेंकते दिख रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि बाद में पुलिस ने उन्हें कैसे खदेड़ा।