सेक्टर- 129 स्थित गुलशन मॉल के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार डिफेंडर सवार कंस्ट्रक्शन कारोबारी ने पांच कारों समेत छह वाहनों में टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कारोबारी नशे में था। इस हादसे में पांच कारें व एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डिफेंडर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर चालक को हिरासत में लिया है।
सेक्टर-100 निवासी सुनील चौहान कंस्ट्रक्शन कारोबारी है और प्रॉपर्टी का काम भी करता है। वह बुधवार को जेवर गया था और वहीं से वह डिफेंडर से रात के वक्त सेक्टर-100 स्थित घर लौट रहा था। सेक्टर-129 में गुलशन मॉल तिराहे पर पहुंचते ही डिफेंडर अचानक अनियंत्रित हो गई और पहले साइड से बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद सडक़ के किनारे खड़ी पांच कारों में टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
हालांकि इसमें कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। कई कारों के बंपर और दरवाजे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बादर कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और डिफेंडर चालक सुनील को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसका मेडिकल कराया गया। जिसमें शराब पीने की पुष्टिï हुई। पुलिस ने डिफेंडर को जब्त कर लिया है। नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित शुक्ला का कहना है कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।