• Wed. Mar 12th, 2025

‘स्काई फोर्स’ ने बनाई पकड़, ‘देवा’ और ‘डाकू महाराज’ समेत अन्य फिल्मों का मिला-जुला प्रदर्शन

Report By : ICN Network
बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच टक्कर चल रही है। सोमवार के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं, जिसमें ‘स्काई फोर्स’ ने बाजी मारी है। चलिए जानते हैं कि सोमवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है

बॉक्स ऑफिस पर ‘स्काई फोर्स’ का दबदबा कायम, ‘देवा’-‘डाकू महाराज’ सहित अन्य फिल्मों का कैसा रहा प्रदर्शन?

इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। कुछ पुरानी फिल्मों के साथ नई रिलीज़ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हैं। ‘स्काई फोर्स’, ‘देवा’, ‘इमरजेंसी’, ‘डाकू महाराज’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्में कमाई के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। सोमवार को भी इन फिल्मों ने अपनी रफ्तार बनाए रखने की कोशिश की। आइए जानते हैं कि सोमवार को किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अभिनीत ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए हिट साबित होने की उम्मीद जगा रही है, खासकर कई फ्लॉप फिल्मों के बाद। पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोलने वाली यह फिल्म साल 2024 की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। सोमवार को फिल्म का 11वां दिन था, जिसमें इसने 1.35 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म की कुल कमाई 116.15 करोड़ रुपये हो चुकी है।

देवा

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज़ हुई, लेकिन पहले दिन इसे उम्मीद के मुताबिक दर्शकों का प्यार नहीं मिला। पहले दिन इसने 5.50 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़कर 6.25 करोड़ रुपये, और रविवार को 7.25 करोड़ रुपये हुई। सोमवार को फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई 21.7 करोड़ रुपये हो गई।

इमरजेंसी

17 जनवरी को रिलीज़ हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। कंगना ने इस फिल्म में निर्देशन और अभिनय दोनों किया है। यह फिल्म भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल के दौर को दिखाती है। हालांकि, यह दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही। सोमवार को फिल्म का 18वां दिन था और इसने सिर्फ 5 लाख रुपये कमाए। अब तक फिल्म की कुल कमाई 17.94 करोड़ रुपये हुई है।

गेम चेंजर

राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को रिलीज़ हुई थी, लेकिन दर्शकों से इसे ठंडी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म का 24वां दिन सोमवार को था, और इसने सिर्फ 3 लाख रुपये कमाए। हालांकि, अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 131.74 करोड़ रुपये हो चुका है।

डाकू महाराज

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। पहले दिन इसने 25.35 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। सोमवार को फिल्म का 23वां दिन था, जिसमें इसने 11 लाख रुपये कमाए। अब तक इसकी कुल कमाई 89.8 करोड़ रुपये हो चुकी है।

निष्कर्ष

‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी शानदार प्रदर्शन कर रही है, जबकि ‘देवा’ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। ‘इमरजेंसी’ और ‘गेम चेंजर’ को दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली, जबकि ‘डाकू महाराज’ ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी हो रही है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *