• Wed. Feb 12th, 2025

‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘इमरजेंसी’ और ‘फतेह’ को पीछे छोड़ा

Report By : ICN Network
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से लेकर आजाद तक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म हालांकि कमाई के मामले में पीछे रह गई हैं। आइए आपको बताते हैं फिल्म की रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं। इनमें कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, अजय देवगन की ‘आजाद’, सोनू सूद की ‘फतेह’, और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ बाकी फिल्मों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है।

स्काई फोर्स

सैकनिल्क के अनुसार, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की। सारा अली खान, निमृत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का अनुमानित बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की शुरुआती कमाई से उम्मीदें बढ़ गई हैं।

आजाद

अजय देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ दर्शकों को खास आकर्षित नहीं कर पाई। फिल्म ने सातवें दिन मात्र 42 लाख रुपये कमाए, जबकि एक हफ्ते में इसका कुल कलेक्शन 6.77 करोड़ रुपये रहा।

गेम चेंजर

राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ ने सभी भाषाओं को मिलाकर पहले हफ्ते में 117.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार धीमी हो गई और केवल 11.15 करोड़ रुपये ही कमा सकी। ग्लोबली, फिल्म का कुल कलेक्शन 128.8 करोड़ रुपये रहा, जिसमें हिंदी बेल्ट में 32.45 करोड़ रुपये शामिल हैं।

फतेह

सोनू सूद की ‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक 12.86 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.01 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे हफ्ते में केवल 1.85 करोड़ रुपये जोड़ सकी।

इमरजेंसी

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने अब तक 14.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आठवें दिन फिल्म ने मात्र 35 लाख रुपये का कारोबार किया।

इन फिल्मों में ‘स्काई फोर्स’ फिलहाल बाकी फिल्मों की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रही है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *