ब्लू लाइन के सेक्टर-52 और एक्वा लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहे स्काईवॉक का काम 30 सितंबर तक पूरा होगा। परियोजना में यह आठवीं डेडलाइन होगी। जून-2023 में काम शुरू होने के साथ स्काईवॉक का निर्माण 5 महीने में पूरा करने का दावा नोएडा प्राधिकरण की तरफ से किया गया था। लेकिन इसके बाद काम पूरा होने की 7 तारीखें (डेडलाइन) खाली गुजर चुकी हैं। अब भी विद्युत यांत्रिक व सिविल के कई काम मौके पर अधूरे हैं। इसके निर्माण से ब्लू और एक्वा मेट्रो के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
स्काईवॉक का निर्माण जून-2023 में शुरू हुआ था। परियोजना को 5 महीने में पूरा होना था। काम शुरू होने के बाद परियोजना की डिजाइन में बदलाव हुआ है। प्राधिकरण ने 6 करोड़ रुपये की लागत वृद्धि को भी मंजूरी दी गई। इसमें सिविल से जुड़े काम करीब 15 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से होने हैं। विद्युत यांत्रिक विभाग से 15 करोड़ 90 लाख रुपये से होने प्रस्तावित हैं। काम में ढि़लाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी स्काईवॉक निर्माण के लिए दोनों स्टेशनों के बीच बना हुआ ट्रैक भी टूटा पड़ा हुआ है। यात्री लंबा चक्कर लगाने को मजबूर हैं। स्काईवॉक में ट्रेवलेटर भी लगाया जा रहा है। इस पर खड़े होने के बाद यात्री बगैर चले दोनों स्टेशन के बीच आसानी से सफर कर सकेंगे। प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्काईवॉक का काम 30 सितंबर तक पूरा करने की जानकारी इंजीनियरों की तरफ से दी गई है।