दिल्ली में ऊंट के जरिए शराब तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग ऊंट से जंगल के रास्ते तस्करी करते थे। दिल्ली में ऊंट से शराब तस्करी का ऐसा मामला पहली बार सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण जिला पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन ऊंट भी इनके कब्जे से मिले। जंगल के रास्ते ऊंट से शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 42 कार्टन अवैध शराब बरामद की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनके संपर्क में ओर कौन लोग हैं, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।