• Tue. Jul 1st, 2025

तो बेटे इब्राहिम के लिए सैफ तो चाहिए ऐसी लड़की… Koffee With Karan शो में किया खुलासा

ByIcndesk

Dec 29, 2023
Report By – Himanshu Garg 

इन दिनों करण जौहर का पॉप्युलर शो ‘कॉफी विद करण’ काफी चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि शो के सीजन 8 में मां-बेटे की जोड़ी शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान ने काफी एंटरटेन किया। शो में दुनिया के सामने इन फिल्मी सितारों ने ना सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के भी कई किस्से सुनाए। अब इस एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी है। जहां मां-बेटे ने सैफ की पहली शादी अमृता से रिश्ते बनने और बिगड़ने की कहानी सुनाई तो वहीं दूसरी दूसरी तरफ पत्नी करीना कपूर के बारे में भी काफी कुछ कह गया। इसी एपिसोड में सैफ अली खान ने अपने बेटों को लेकर कुछ बातें कही और बताया कि उन्हें अपने बेटे के लिए कैसी लड़की चाहिए।

शो के दौरान करण जौहर ने सैफ अली खान से बेटे को लेकर एक सवाल किया। करण ने पूछा कि अगर कोई लड़की आपके बेटे इब्राहिम को अप्रोच करना चाहे तो आपके हिसाब से क्या क्राइटेरिया होगा। सैफ ने झट से कहा- मेरे क्राइटेरिया से कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई नहीं सुनने वाला है। ये सुनकर जब करण ने कहा कि फिर भी आप कुछ सलाह देना चाहेंगे? तो सैफ ने एक क्राइटेरिया बताई और कहा- लड़की बस सिंगल होनी चाहिए। सैफ का जवाब सुनकर करण के साथ-साथ मां शर्मिला भी मुस्कुराने लगीं। हालांकि, सैफ यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपने दोनों छोटे बेटों के लिए भी कुछ बातें कहीं।

सैफ की बात सुन हंसने लगे करण
आगे अली खान ने कहा कि अगर कोई लड़की मेरे छोटे बेटों को अप्रोच करना चाहे तो उन्हें जेल भेज देना चाहिए। सैफ की ये बात सुनकर उनकी मां और करण जौहर दोनों जोर से हंस पड़े। बताते चले कि इस एपिसोड में सैफ ने करीना की तारीफों के पुल भी बांधें। सैफ ने कहा कि करीना की वजह से उनके यहां का टाइम मैनेजमेंट सही है और वो हेल्थ, एक्सरसाइज जैसी चीजों पर ध्यान दे पाते हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि करीना की वजह से उनकी लाइफ में पॉजिटिविटी रहती है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *